चेनानी नाशरी सुरंंग के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – knowledgetym.com

चेनानी नाशरी सुरंंग के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

आज हम एशिया (Asia) की सबसे लंबी सुरंग चेनानी-नाशरी के बारे में आपके साथ कुछ ऐसी बात शेयर क्र
रहे है जो की बहुत ही प्रभावशाली सुरंग है साथ ही आपको बता दे की प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी (Shri Narendra Modi) जी 2 अप्रैल 2017 को उद्घाटन किया था और उसी बारे में अब हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानी दे रहे है l
  1. यह सुरंग जम्मू एवं श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बनी हुई है
  2. इस सुरंग को बनने में 5 वर्ष का समय लगा था
  3. इस सुरंग को आरएफएंडएफएस ट्रांसपोर्ट नेटवर्क लिमिटेड ने बनाया है
  4. इस सुरंग को बनने का कार्य 23 मई 2011 को शुरू हुआ था
  5. इस सुरंग की खास बात यह है कि इस सुरंग को बनाने में एक भी पेड नहीं काटा गया था
  6. इस सुरंंग को बनाने में लगभग 2519 करोड़ रुपयों की लागत आई है
  7. इस सुरंग की लम्‍बाई 9.2 किलोमीटर है
  8. यह अब तक की सबसे स्मार्ट सड़क सुरंग है
  9. सुरंग के अंदर ऐसे कैमरे लगाये गये हैं जो 360 डिग्री तक व्यू देते हैं
  10. सुरंग के भीतर 124 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं
  11. इस सुरंग के अंदर 29 इमरजेंसी रास्ते हैंं
  12. संरग के अंदर आप आसानी से मोबाइल नेटवर्क का इस्‍तेमाल कर सकते हैं साथ ही आप इंटनेट को भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं
  13. इस सुरंग की सहायता से प्रतिदिन करीब 27 लाख रूपये के ईधन की बचत होगी l

Comments

Popular posts from this blog

Information about asia the continent in hindi

Power of Education for the world