चेनानी नाशरी सुरंंग के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य – knowledgetym.com
चेनानी नाशरी सुरंंग के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य आज हम एशिया (Asia) की सबसे लंबी सुरंग चेनानी-नाशरी के बारे में आपके साथ कुछ ऐसी बात शेयर क्र रहे है जो की बहुत ही प्रभावशाली सुरंग है साथ ही आपको बता दे की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Shri Narendra Modi) जी 2 अप्रैल 2017 को उद्घाटन किया था और उसी बारे में अब हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानी दे रहे है l यह सुरंग जम्मू एवं श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बनी हुई है इस सुरंग को बनने में 5 वर्ष का समय लगा था इस सुरंग को आरएफएंडएफएस ट्रांसपोर्ट नेटवर्क लिमिटेड ने बनाया है इस सुरंग को बनने का कार्य 23 मई 2011 को शुरू हुआ था इस सुरंग की खास बात यह है कि इस सुरंग को बनाने में एक भी पेड नहीं काटा गया था इस सुरंंग को बनाने में लगभग 2519 करोड़ रुपयों की लागत आई है इस सुरंग की लम्बाई 9.2 किलोमीटर है यह अब तक की सबसे स्मार्ट सड़क सुरंग है सुरंग के अंदर ऐसे कैमरे लगाये गये हैं जो 360 डिग्री तक व्यू देते हैं सुरंग के भीतर 124 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं इस सुरंग के अंदर 29 इमरजेंसी रास्ते हैंं संरग के अंदर आप आसानी से म...